नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अरविंद सिंह नई दिल्ली। ट्रेनों में रेल यात्रियों, विशेषकर महिलाओं-वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी ठेका कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही ट्रेनों में उच्च स्तर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रेलवे बोर्ड ने इस बाबत 13 नवंबर को आदेश जारी किया है। इसका मकसद ट्रेन में कार्यरत ऑन-बोर्ड स्टाफ और ठेकेदारों के काम करने के तरीकों में सुधार लाना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया गया है कि वे सभी ऑन-बोर्ड सहायक (कोच अटेंडेंट्स, बेडरोल कर्मी) और ठेके पर रखे गए अन्य कर्मचारियों की व्यापक पुलिस जांच सुनिश्चित करें। पुलिस सत्यापन पूरा होने के तुरंत बाद कर्मचारियों के इस संवेदनशील डेटा को कोचिंग मेंटेनेंस मैनेज...