जमशेदपुर, नवम्बर 23 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर खड़गपुर में शनिवार को संविधान दिवस और वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्काउट एंड गाइड द्वारा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान स्काउट के बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें रेल कर्मचारियों के बच्चों ने भी भाग लिया। रेलवे के अनुसार वंदे मातरम भारत को लेकर कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने रचनात्मक ढंग से संविधान के महत्व और वंदे मातरम की सांस्कृतिक विरासत पर अपने अनुभव को साझा किया। रेलवे के अनुसार वंदे भारत और संविधान दिवस को लेकर विभिन्न स्टेशनों और आसपास के क्षेत्र में जागरूकता अभियान जारी रहेगा ताकि युवा वंदे भारत के महत्व ...