जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। रेलवे से लीज पर जमीन लेकर व्यवसाय करने वाले समय से लाइसेंस फीस जमा नहीं करते हैं। इससे टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की टीम बकाया वसूलने में जुटी है। ज्यादा बकाया वाले रखने वालों को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा चेतावनी भी दी जा रही है। दरअसल, दो वर्ष से टाटानगर स्टेशन विस्तार योजना से दुकानों के टूटने की आशंका है। इससे दुकानदार भी रेलवे जमीन का लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं। इससे बकाया वसूलने के लिए इंजीनियरिंग कर्मचारियों को क्षेत्र का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...