जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को सीनी वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैक मशीन संगठन के सदस्य भी शामिल थे। इस दौरान मेंस कांग्रेस की टीम ने अधिकारियों से भेंट कर ज्ञापन सौंपा है। मेंस कांग्रेस की टीम ने प्लांट शेड में ओवर हेड क्रेन की क्षमता बढ़ाने, ओवर टाइम भत्ता देने और कार्यालय अधीक्षक के रिक्त पद को भरने का मुद्दा उठाया है। प्रतिनिधि मंडल में मेंस कांग्रेस के वासुदेव मुर्मू, चन्द्र शेखर, सुशील कुमार, राहुल महतो समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...