संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। रेलवे में ग्रुप डी में चयन हुआ तो सिकंदर कुमार को वर्दी की नौकरी रास नहीं आई। जिले में तैनात सिपाही सिकंदर कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर एसपी से अपना त्याग पत्र स्वीकृत किए जाने की मांग की। जांच कराने के बाद एसपी ने सिपाही का त्यागपत्र स्वीकृत किया। अब सिपाही सिकंदर कुमार रेलवे में पटना में तकनीशियन पद पर ज्वाइन करने की तैयारी में जुट गए हैं। रोहतास बिहार के रहने वाले 28 वर्षीय सिकंदर कुमार पुत्र युगुल किशोर वर्ष 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष 2020 से उनकी तैनाती संतकबीरनगर जिले में रही। वह टीएपी में थे और वर्तमान में उनकी तैनात पुलिस लाइंस में कैंटीन में थी। सिकंदर कुमार बताते है कि पुलिस विभाग में प्रमोशन विलंब से होता है और अन्य विभागों की तुलना में सुविधाए...