प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय रेलवे अब सिर्फ यात्री और माल भाड़ा किराए पर निर्भर नहीं रहेगा, बल्कि निजी क्षेत्र की तर्ज पर स्टार्टअप संस्कृति अपनाकर अपनी आय बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। बेंगलुरु और लखनऊ में आयोजित एडवांस मैनेजमेंट ट्रेनिंग में इस दिशा में बड़े कदमों पर मंथन हुआ। लखनऊ में प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने गैर-किराया स्रोत से राजस्व बढ़ाने पर प्रेजेंटेशन दिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रेनिंग के बाद प्रयागराज लौटे हिमांशु शुक्ला ने बताया कि पिछले महीने यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। विदेशों में रेलवे की आय का बड़ा हिस्सा गैर-किराया स्रोत से आता है। इसी मॉडल को अपनाते हुए भारतीय रेलवे भी खाली पड़ी जमीन का वाणिज्यिक उपयोग, स्टेशनों पर विज्ञापन, रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और...