नई दिल्ली, जुलाई 4 -- पूर्वी रेलवे ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Eastern Railway) ने इस बहाली से जुड़ा ऑफिशियल नोटिफिकेशन 3 जुलाई 2025 को जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcer.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, आवेदन शुरू होने की तारीख और आखिरी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।3115 पदों पर भर्ती इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3115 पदों को भरने की योजना है, जो कि रेलवे के विभिन्न डिवीजनों और वर्कशॉप्स के लिए होंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ITI और 10वीं पास की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए। उम्र सीमा, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारियां भी जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएंगी। भर्ती के लिए जार...