जमशेदपुर, मई 16 -- रेलवे में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर प्रमोशन लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। रेलवे बोर्ड ने 9 मई को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी जोनल रेलवे को कर्मचारियों के जाति प्रमाणपत्र की दोबारा जांच कराने का निर्देश दिया है। इससे फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, रेलवे फर्जी जाति प्रमाण पत्र से प्रमोशन लेने वाले कर्मचारियों की सुविधा में कटौती करेगा। वहीं, एससीएसटी श्रेणी के कर्मचारियों को रिक्तियों के अनुसार विभिन्न विभागों में प्रमोशन का अवसर दिया जाएगा, जबकि फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने वालों को तत्काल बर्खास्त करने की योजना है। दक्षिण पूर्व जोन अनुसूचित जाति-जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव हंसराज एवं अध्यक्ष एससी बसाक ने मुख्य का...