जमशेदपुर, जुलाई 16 -- रेलवे में तत्काल टिकट की बुकिंग में ओटीपी सिस्टम मंगलवार को शुरू नहीं हुआ। 15 जुलाई से तत्काल टिकट ओटीपी के आधार पर बुक करने का आदेश हुआ था। रेलवे में यह जांच का विषय बन गया है। इधर, हावड़ा से दक्षिण पूर्व जोन की ट्रेनों गीतांजलि, मुंबई मेल व अहमदाबाद समेत अन्य ट्रेनों का आरक्षण चार्ट आठ घंटे पहले नहीं बन रहा है, जबकि चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों की ट्रेनों का आरक्षण चार्ट नए टाइम से बनने लगा। हावड़ा में आठ घंटे पूर्व चार्ट बनने से चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों को परेशानी हो रही है। इससे विभिन्न स्टेशनों से आठ घंटे पहले चार्ट नहीं बनने की शिकायतें चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय तक पहुंची हैं। इधर, तत्काल ई-टिकट बगैर आधार नंबर के बुक हो रहा है, जबकि 1 जुलाई से नया सिस्टम शुरू होना था। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौ...