नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- प्रभात कुमार नई दिल्ली। लोकपाल ने सीबीआई को रेलवे में कर्मचारियों को पदोन्नति देने के लिए मई 2023 में आयोजित परीक्षाओं में धांधली की व्यापक जांच करने का आदेश दिया है। लोकपाल ने अपने आदेश में कहा है कि न्याय के हित में जरूरी है कि सीबीआई मामले की व्यापक जांच करे। लोकपाल के आदेश पर इसी तरह के एक अन्य मामले में सीबीआई ने रेलवे के छह अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। लोकपाल ने सीबीआई द्वारा इस धांधली की आरंभिक जांच रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद यह आदेश दिया है। ‌लोकपाल जस्टिस एम.एम खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ ने 13 और 17 मई, 2023 को रेलवे में कर्मचारियों को पदोन्नति देने के लिए आयोजित परीक्षाओं में रिश्वत लेकर ओएमआर शीट में छेड़छाड़ करने के आरोपों की जांच की मांग को ल...