पीलीभीत, सितम्बर 18 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भूड़ा निवासी राजकुमार पुत्र भवानी प्रसाद ने एसपी के आदेश पर थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके रिश्तेदार नरेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार निवासी मोहल्ला अवध नगर थाना सुनगढ़ी ने अपने साथी कमलेश कुमार पुत्र रामेश्वर से उसको मिलवाया। कमलेश बाल विकास विभाग विकास भवन में सरकारी कर्मचारी है और मूल रूप से बांदा जिले का रहने वाला है। आरोपी ने उसकी सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कहकर उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति कमलेश और उसके साथी शिव शंकर मिश्रा ने ले ली। 29 अक्टूबर 2022 से 4 अक्टूबर 2023 तक अलग-अलग बार में बैंक खातों में आठ लाख रुपए पड़वा लिए। इसके बाद बस 2023 में उसको एक फर्जी नियुक्ति पत्र देते हुए अपने साथी गौतम प्रसाद नि...