कौशाम्बी, जून 15 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लोकीपुर गांव निवासी युवक से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर शातिरों ने साढ़े नौ लाख रुपये ठग लिया। आरोपियों ने फर्जी ट्रेनिंग कराने के बाद उसे ज्वाइनिंग लेटर तक दिया। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो इंसाफ नहीं मिल सका। अब कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लोकीपुर निवासी अवनीश पुत्र स्व. सुभाष चंद्र ने बताया कि वर्ष 2016 में उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद वह रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। पीड़ित की मानें तो इसी बीच पूरामुफ्ती निवासी संदीप पटेल से मुलाकात हुई। संदीप पीड़ित के गांव के ही विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर नौकरी करता था। आरोपी संदीप ने एडीए कॉलोनी निवासी निवासी अंकित मिश्रा, गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के फ...