भभुआ, मई 17 -- शिकायत पर सदर पुलिस ने यूपी के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया बोले थानाध्यक्ष, यूपी पुलिस द्वारा केस का कागजात दिखाने पर सौंपेंगे (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी करने की शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा जांच करते हुए उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ा गया आरोपित उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। बताया गया है कि पंकज मिश्रा, बिट्टू प्रसाद, दयानंद समेत कई लोगों को झांसा देकर 50 लाख रुपए हड़प लिया और फरार हो गया। जब पीड़ितों को ठगे जाने का आभास हुआ तो वह उसकी तलाश में भभुआ पहुंचे और उसे खोजा निकाला। पीड़ितों ने सदर थाने की पुलिस को सूचना दी। थाने में पीड़ितों ने लिखित शिकायत की। ठग को पुलिस ...