आजमगढ़, जनवरी 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना की पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चार आरोपियों ने तीन लोगों से ठगी की थी। अतरौलिया के रतुआपार गांव निवासी अनिल ने आरोप लगाया था कि उसके भाई सुनील निषाद और पड़ोस के परमेश कुमार के साथ ही संतकबीर नगर जनपद के घनघटा थाना क्षेत्र के गांगरगढ़ गांव निवासी ओमप्रकाश निषाद से आरोपियों ने अलग-अलग रुपये लिए थे। सुनील से दस लाख, परमेश से सात लाख और ओमप्रकाश से पांच लाख रुपये रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए थे। कुछ दिन बाद आरोपियों ने तीनों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। फर्जीवाड़ा की जानकारी होने के बाद तीनों रुपये मांगने लगे। इस दौरान चारों आरोपियों ने तीनों लोगों को 15-15 लाख रुपये का चेक गारंटी के...