कानपुर, नवम्बर 18 -- चकेरी। रेलबाजार में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से नौ लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित पर बीस हजार का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। रेलबाजार थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि लोको गेट रेलवे कॉलोनी निवासी गीता कुमारी ने आरोप लगाया था कि मूल रूप से फिरोजाबाद के जसराना थानाक्षेत्र के नगला पदम खेरिया गांव निवासी श्याम सिंह ने उनके बेटे सागर की टीटी की नौकरी लगवा देने का झांसा देकर नौ लाख रुपये ले लिये थे। उसके बाद आरोपित श्याम बेटे को ट्रेनिंग के नाम पर पश्चिम बंगाल और दिल्ली ले गया। इसके बाद आरोपित ने जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड दिया, फिर बेटा कागजात लेकर रेलवे विभाग में गया तो पता चला कि जॉइनिंग लेटर और...