गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- गोरखपुर। कूटरचित दस्तावेजों के जरिए रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में कैण्ट थाना पुलिस ने अमित कुमार राव निवासी ग्राम अतरौली, पोस्ट बगराई, थाना बांसगांव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि अभियुक्त ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये लिए और बाद में कूटरचित नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी की। मामले की जांच के दौरान आरोपी को वांछित घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...