सहारनपुर, नवम्बर 8 -- थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव रतनहेड़ी निवासी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर देवबंद निवासी एक व्यक्ति पर चार लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने शनिवार को कोतवाली में दी तहरीर में आरोपी से रुपये वापिस मांगने पर अभद्रता कर मारपीट का आरोप लगाया। विकास कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बतायाा कि गांधी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने उसके भाई को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये हड़प लिए। पीडित ने बताया कि आरोपी ने वायदा किया था कि उक्त रकम देने से उसके भाई की कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा उसे सीधी नौकरी मिलेगी। उक्त रकम भी वेतन के साथ वापिस करादी जाएगी। बताया कि आरोपी ने उक्त रकम में से 1 लाख 33 हजार रुपये अपनी पुत्री के खाते में ऑन लाइन लिए। जबकि ढ़ाई लाख रुपये नकद लिए। लेकिन छह माह बीत जा...