कौशाम्बी, मई 3 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा निवासी युवक से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने चार लाख रुपये ठग लिए। अस्थाई आईडी कार्ड देकर उसने डेढ़ महीने तक ट्रेन में काम भी कराया। बाद में नौकरी नहीं दिलाई। रुपया मांगने पर आरोपी ने धमकी दी। मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ओसा निवासी रामप्रताप ने बताया कि उनका बेटा समीर पढ़ाई के बाद रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। इसी बीच प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर निवासी सुमित कुमार द्विवेदी से मुलाकात हुई। आरोप है कि सुमित ने बेटे को रेलवे में पॉवर कट ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद जून 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक के बीच विभिन्न किस्तों में कुल चार लाख रुपया ले लिया। रकम लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित के बेटे को अ...