नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- जालसाजी नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मोहन गार्डन इलाके में दंपति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक परिवार से साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहन गार्डन के के-3 ब्लॉक निवासी दिनेश यादव ने बताया कि नजफगढ़ के गोयला डेयरी इलाके में रहने वाले सतीश रावत ने उसे और उसकी बहन को रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। आरोपी ने बताया था कि उसकी रेल मंत्री के साथ सीधी जान पहचान है। इसके अलावा रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी पहचानते हैं। इसके एवज में दोनों को साढ़े सात लाख रुपये देने होंगे। पीड़ित ने रुपये आरोपी के बैंक खाते में जमा करा दिए। इसके बाद आरोपियों ने तीन बार साक्षात्कार और दस्तावेज जांच के लिए कोलकाता रेल...