कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कुलियों को रेलवे की स्थाई नौकरी में समायोजित करने समेत कई अन्य मुद्दो पर कुली संघ आंदोलन करेगी। कुलियों के लिए चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य, वर्दी, विश्रामगृह आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू करने और कुलियों का काम निजी क्षेत्र को देने पर रोक लगाने की मांगों पर कल 12 बजे से पूरे देश के कुली ट्विटर यानी एक्स पर अभियान चलाएंगे। जिसमें रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेलवे बोर्ड को टैग कर पोस्ट किया जाएगा। बैठक में हुए निर्णयों के संबंध में जानकारी देते हुए कोडरमा के राहुल यादव, कोर्डिनेटर धनबाद राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने प्रेस को बताया। वर्चुयल बैठक में भाग लेनेवालों में चंदेश्वर मुखिया,राहुल कुमार यादव , शांतनु मुखर्जी, अरुण कुमार महतो, मनोज मंडल, प्रकाश ...