लखनऊ, जून 14 -- विभूतिखंड कोतवाली में दो युवकों ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 40 लाख के जेवर हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने गोमतीनगर स्थित एक महंगे होटल में युवकों को मुलाकात के लिए बुलाया था। जहां नगद रुपयों की जगह जेवर लेने के बाद युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर आरोपित भाग निकले। जयपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी मुलाकात बलिया मुदियारी निवासी संजय कुमार पाण्डेय दोस्त प्रमोद कुमार के साथ राजस्थान घूमने गए थे। जयपुर रेलवे स्टेशन से वापस आते वक्त ट्रेन में अमित झुनझुनवाला और उसकी पत्नी खुशी से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान अमित ने बताया कि वह कई नेताओं के सम्पर्क में रहता है। भरोसा जीतने के लिए आरोपित ने मोबाइल में कई नेताओं के साथ खिंचाई गई फोटो भी दिखाई। खुशी ने पति के प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क होने का जिक्र किया। बा...