कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपित ने बेटी से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से की। जिनके आदेश पर अनवरगंज पुुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। अनवरगंज निवासी पीड़िता ने बताया कि उनके मायके उन्नाव के सिविल लाइंस में रहने वाले अवनीश कुमार अवस्थी ने रेलवे विभाग में व्यवहार बताकर बेेटी की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। जिस पर उन्होंने विभिन्न दिसम्बर 2023 से दिसम्बर 2024 के बीच में तिथियों पर ऑनलाइन 2.35 लाख रुपये और नकद 3.15 लाख रुपये दिए थे। जनवरी 2025 तक बेटी की नौकरी नहीं लगने पर वह आरोपित अवनीश अवस्थी के घर पहुंची। इस दौरान उन्हें पता चला...