गंगापार, दिसम्बर 7 -- सिरसा/मेजा। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपए लेने वाले तीन के खिलाफ मेजा थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत लिखापढ़ी दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई महिला स्वाती पुत्री अशोक कुमार निवासी निवासी परसनी थाना कोईरौना जनपद संत रविदास नगर की तहरीर पर हुई है। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए लोहारी गांव के शिव कुमार, दयानन्द व विवेकानंद ने उनसे रेलवे में नौकरी के नाम पर धन लिया, जब निर्धारित समय पर नौकरी नहीं मिली तो धन वापसी की बात की। धन मांगने पर उसे रेलवे में नियुक्ति का फर्जी लेटर तैयार करवा कर दे दिया गया, धन वापस मांगा तो अब जांन से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाल ने बताया कि मामले की लिखापढ़ी के बाद जांच चौकी प्रभारी सिरसा अनिल पांडेय को सौंप दी गई है। इस बारे...