मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सचिंद्र शर्मा उर्फ दादा पर राजस्थान के कोटा में स्पीडी ट्रायल चलेगा। कोटा कोर्ट से उसे 27 फरवरी को न्यायालय में प्रस्तुत करने आदेश शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक को दिया गया है। सचिंद्र शर्मा फिलहाल मुजफ्फरपुर के केस में जेल में बंद है, इसलिए जेल अधीक्षक ने स्थानीय न्यायालय में कोटा से आए प्रोडक्शन वारंट की जानकारी दी है। साथ ही सचिंद्र उर्फ दादा को कोटा भेजने संबंधित आदेश मांगा है। सचिंद्र शर्मा उर्फ दादा पर रेलवे में नौकरी के नाम पर कोटा में कई बेरोजगारों से ठगी का आरोप है। वह लगातार फरार चल रहा था। मुजफ्फरपुर में गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ कोटा के मामले में न्यायिक कार्रवाई भ...