मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों से 15 लाख रुपये ठगी के आरोपित लव कुमार उर्फ अमित कुमार सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विनय कुमार के कोर्ट में पेश हुआ। उसकी ओर से अर्जी दाखिल कर पूर्व की जमानत पर रहने देने की मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब केस की सुनवाई 27 जनवरी को होगी। उस दिन कोर्ट मामले के तीनों आरोपितों को पुलिस पेपर रिसीव कराएगी। आरोप तय किए जाने के बाद आरोपितों के विरुद्ध ट्रायल चलेगा। जमानत मिलने के बाद अमित लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इससे मामले की सुनवाई रुकी हुई थी। सचेंद्र शर्मा व सोनू मुस्कान भी आरोपित : बेला थाने के बड़ चौक निवासी सौरभ कुमार व उसके दोस्त अहियापुर थाने के बाजार समिति गेट के सामने के मोहल्ले के मोहन कुमार न...