नई दिल्ली, जुलाई 10 -- रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि साल 2025-26 में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) कुल 50,000 से ज्यादा नियुक्तियां देने जा रहा है। यही नहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही 9,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। रेलवे मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक, नवंबर 2024 से अब तक RRB द्वारा 55,197 पदों के लिए सात भर्तियों के तहत 1.86 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा ली जा चुकी है। ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ परीक्षा आयोजित करने के लिए रेलवे ने कई अहम कदम उठाए हैं। पहली बार इतने बड़े स्तर पर उम्मीदवारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें 95% से अधिक सफलता ...