जमशेदपुर, जून 30 -- रेलवे ट्रेनों का आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव करेगा। इससे दोपहर 2 बजे से पूर्व खुलने वाली ट्रेनों का आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे बनेगा। जबकि 2 बजे से रात 12 बजे से पहले की ट्रेनों का आरक्षण चार्ट आठ घंटे पहले बनाने की यात्री है। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए यह योजना बनी है, जो जल्द लागू होगी। रेलमंत्री ने समीक्षा के बाद आरक्षण चार्ट में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। अभी रेलवे में दिनभर की ट्रेनों का आरक्षण चार्ट चार घंटे में बनता है, जबकि सुबह की ट्रेनों का आरक्षण चार्ट स्टेशन स्तर पर रात में तैयार किया जाता है। रेलवे का मानना है कि आरक्षण चार्ट बनाने के समय में बदलाव होने पर स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने पर उन्हें यात्रा का विकल्प चुनने का अवसर ...