आगरा, अक्टूबर 9 -- श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति रेलवे यात्रा में रियायत के लिए ऑनलाइन पहचान पत्र न बनने से हो रहीं परेशानियों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया है। समिति के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की है। डीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में समिति अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने बताया कि रेलवे विभाग ने मई 2024 से ऑफलाइन प्रक्रिया समाप्त कर केवल ऑनलाइन पहचान पत्र को ही मान्य किया है। तकनीकी दिक्कतों और ऑनलाइन प्रक्रिया की जटिलता के चलते कई दिव्यांगजन रियायती टिकट के लाभ से वंचित हैं। समिति ने मांग की है कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया पुनः शुरू की जाए। ऑनलाइन प्रणाली को सरल और सुगम बनाया जाए। रेलवे पहचान पत्र बनवाने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विशेष हेल्पलाइन नं...