महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा के कुछ व्यक्तियों की कार एक व्यक्ति द्वारा गोरखपुर रेलवे में किराए पर चलाने के लिए ले जाया गया था। कार के मालिक तब हैरान व परेशान हो उठे जब अचानक कुछ कार का जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया गया। अब ना ही कार का पता चल पा रहा है। ना ही कार को ठेके के नाम पर ले जाने वाले व्यक्ति का ही कोई सुराग लग पा रहा है। इसी मामले से संबंधित एक कार शनिवार की शाम सोनौली पुलिस ने जीपीएस सिस्टम की ही मदद से कब्जे में ले लिया है। थक हारकर कार के मालिकों ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आधा दर्जन से अधिक कार मालिकों को शिकार बनाने वाला सरगना को जिले के कई थानों की पुलिस भी ढूंढ रही है। हालांकि अभी तक कहीं भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। नौतनवा के रहने वाले करीब आधा दर्जन कार मालि...