कानपुर, अगस्त 20 -- रेलवे कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी रेलवे में ठेकेदारी और निजीकरण के विरोध में धरना दिया। नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने बुधवार को विद्युत लोको शेड में प्रदर्शन किया। दोपहर में भोजन अवकाश के दौरान 34 सूत्रीय मांगों को लेकर जूलुस निकाला। एनसीआरईएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह ने प्रयागराज मंडल के संयुक्त मंडल सचिव गोविंद रंजन सिंह, संगठन सचिव सुशील कुमार की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने कहाकि ठेका प्रथा और निजीकरण से रेलवे की हालत बदतर हो रही है। रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं। इस दौरान शाखा मंत्री अजीत सिंह, अध्यक्ष आरआर तिवारी, अजय प्रताप सिंह, आशुतोष झिंगरन, दिनेश कुमार गुप्ता, अजय सागर यादव, प्रभात कुमार, आरएनपी सिंह, सेराज अहमद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...