लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- सम्पूर्णानगर, संवाददाता। सम्पूर्णानगर स्थित किसान सहकारी चीनी मिल में कार्यरत कस्बा निवासी रामचंद्र मौर्य के छोटे पुत्र अतुल मौर्य का भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुआ चयन। अतुल मौर्य के भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद पर चयन होने पर पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ओम प्रकाश गौड़ ने छात्र को कॉलेज बुलाकर सम्मानित किया। अतुल मौर्य ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई विज्ञान वर्ग से पब्लिक इंटर कॉलेज से ही की थी इसके बाद बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के झांसी से मैकेनिक इंजीनियर से बीटेक किया। कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास के बाद उसका भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयन होने पर कॉलेज परिवार ने छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...