जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा और स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय परिसर में स्वच्छता एवं रेलकर्मियों की जागरूकता विषय पर सेमिनार भी हुआ। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, कचरे के पृथक्करण और सतत कार्यस्थल की अवधारणा के बारे में जागरूक किया गया। स्पेशल कैंपेन 5.0 और स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी चारों मंडलों में भी लगातार कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...