पाकुड़, दिसम्बर 29 -- रेलवे में कार्यरत सहायक अभियंता राणा प्रताप यादव के क्वार्टर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने रविवार की रात उनके आवास से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। राणा प्रताप यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बढ़ायाहरदो के रहने वाले हैं। रविवार रात को वे अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके रेलवे क्वार्टर की चारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने पहले मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ी और फिर अंदर के एक और दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे। घर के एक कमरे में पहुंचकर चोरों ने सारा सामान बिखेर दिया। उन्होंने एक अलमारी का ताला तोड़कर अभियंता की पत्नी के लगभग 12 ग्राम सोने का हार, ल...