आगरा, अक्टूबर 3 -- आरपीएफ (RPF) ने यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सेवा के लिए अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। RPF कमांडेंट राज मोहन पी ने बताया कि 29 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चले इस विशेष अभियान में 60 अवैध विक्रेताओं को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई केवल इस विशेष अभियान तक सीमित नहीं है। आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 से लेकर अब तक आरपीएफ आगरा मंडल में कुल 1827 अनाधिकृत वेंडरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जनवरी में 133, फरवरी में 74, मार्च में 217, अप्रैल में 298, मई में 195, जून में 352, जुलाई में 219, अगस्त में 157 और सितंबर में 182 वेंडर पकड़े गए। पकड़े गए अधिकांश वेंडर बिना किसी अनुमति के ट्रेनों और रेलवे परिसर में खाने का सामान, पानी की बोतलें, खिलौने बेचते पाए गए। आरपीएफ का यह अभियान रेलवे यात्रियों को खराब सामग्री ...