चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की कार्यकारणी समिति की बैठक शनिवार को आद्रा में सम्पन्न हुई। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चारों मंडलों आद्रा, चक्रधरपुर, रांची और खड़गपुर डिवीजनल कोऑर्डिनेटर और सभी शाखाओं के सचिवों एवं सदस्यों ने भाग लिया। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय कार्यालय की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे मेन यूनियन के कद्दावर नेता कॉमरेड गौतम मुखर्जी को मेंस यूनियन के महासचिव के रूप में चुना गया। उनके महासचिव बनने से मेन यूनियन में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर बधाई दी। तथा पूरे जोन में खुशी की लहर है। कार्यकताओं ने विश्वास जाता है कि महासचिव के रूप में चुने गए गौतम मुखर्...