जमशेदपुर, दिसम्बर 30 -- जमशेदपुर। मानव जीवन में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। टाटानगर में रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा स्वर्गीय अमरेन्द्र मिश्रा के स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन पर टाटानगर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के मुर्मू नहीं यह बातें कही। ल शिविर में 75 रेल कर्मचारियों ने रक्तदान कर दिवंगत मेंस कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर की सफलता में जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने भी सहयोग किया। नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन रेलवे के संयुक्त महासचिव एसआर मिश्रा ने रक्तदान करने वाले कर्मचारी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि एकत्र रक्त जरूरतमंद के काम आएगा क्योंकि, एक व्यक्ति के रक्त से तीन लोगों की जीवन बचाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...