प्रयागराज, अगस्त 28 -- महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने गुरुवार को रेलवे मुख्यालय में ई-कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित यह पुस्तक उत्तर मध्य रेलवे जोन ने सेवित तीन प्रमुख राज्यों - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के विविध और विभिन्न पर्यटन स्थलों का व्यापक विवरण प्रदान करती है। इस ई-बुक के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे जोन ऐतिहासिक, इंजीनियरिंग के अदभुत नमूनों, धार्मिक एवं सास्कृतिक स्थल और इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की संस्कृति को दर्शाया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, ई-कॉफी टेबल बुक उन सभी पर्यटन स्थलों की झलक भी दिखाती है जो पर्यटकों के मध्य कम ज्ञात हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...