महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजे के भुगतान के बाद 42 लाख की जालसाजी के दर्ज केस की विवेचना सीओ सदर करेंगे। एडीएम न्यायिक की जांच रिपोर्ट के आधार पर उप भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने भूमि अर्जन अमीन आकाश चंद्र बादल, डॉ. एएच खुसरो व प्रेमचंद्र वर्मा को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम समेत कई अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया है। जांच में यह बात सामने आई है कि भूमि अर्जन अमीन, डॉक्टर व प्रेमचंद्र की तिकड़ी ने मिलकर एक संगठित गिरोह की तरह षड्यंत्र रचकर यह फर्जीवाड़ा किया था। डीएम ने अमीन आकाश चंद्र बादल को निलंबित कर दिया है। कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कसते देख भूमि अध्याप्ति विभाग के कर्मियों का चैन गायब हो गया है। क्योंकि जांच हो तो कई चेहरे बेनकाब हो...