जमशेदपुर, अगस्त 20 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे माल गोदाम के दोनों कर्लकों ने चक्रधरपुर मंडल रेलवे अदालत में बुधवार को जमानत अर्जी दी। दोनों के अधिवक्ता रतनलाल महतो ने बताया कि आरोपियों के पास से चावल बरामद नहीं हुआ है ना ही दोनों ने आरपीएफ की पूछताछ में घटना से जुड़ी कोई जानकारी दी है। मालूम हो कि आरपीएफ ने मंगलवार को माल गोदाम के कर्मचारी मुकेश कुमार और सूरज कुमार को 23 लाख से ज्यादा का 1259 बोरा चावल चोरी के मामले में जेल भेजा है। इधर माल गोदाम के कर्मचारियों को जेल भेजने से वाणिज्य विभाग आरपीएफ की जांच पर सवाल उठा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...