गोड्डा, फरवरी 20 -- मेहरमा। बुधवार को गोड्डा पीरपैंती प्रस्तावित रेल लाइन में पत्तीचक पिरोजपुर के पास रेल मार्ग परिवर्तन की मांग को ले पिरोजपुर में क्षेत्र के प्रभावित लोगों की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार साह ने की। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि मांग के समर्थन में गोड्डा उपायुक्त का घेराव आगामी 25 फरवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चंदा के रूप में प्रत्येक घर से सहयोग राशि एकत्र करने पर भी सहमति बनी। ज्ञात हो कि प्रस्तावित रेल मार्ग से ईटहरी, अमजोरा, पिरोजपुर, शंकरपुर, मेहरमा आदि गांव के लोग प्रभावित होंगे। इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन भी किया गया। इस अवसर पर प्रभाष कुमार सिन्हा, सुनील कुमार साह, राज किशोर कुमार, मोहम्मद मकसूद आलम, मंटू सोनी, मोहम्मद मासूम राही, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद सगीर, मंटू शर्मा, मो...