कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में कोसी रेलवे ऑफसर्स क्लब में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर संगठन द्वारा संचालित सिल्वर बेल्स प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों एवं सहयोगी कर्मचारियों को पुरस्कार और उपहार देकर पुरस्कृत संगठन के अध्यक्षा निवेदिता नरह द्वारा दिया गया। मौके पर स्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा आयोजित सांस्कृतक कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए गीत व संगीत ने भावविभोर कर दिया। मौके पर संगठन के अध्यक्षता पूजा सिंह, सचिव डॉ. शैली रॉय, संयुक्त सचिव कुमकुम वर्मा, कोषाध्यक्ष शिल्पी मंडल,मोनालिशा के अलावा रेलवे महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ज्योति यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...