आगरा, अगस्त 2 -- अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) अमन कुमार ने शनिवार को आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे कोर्ट के रीडर पीएन सिंह ने बताया अभियान के दौरान एसीजेएम अमन कुमार ने नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों को पकड़ा और जुर्माना लगाकर भविष्य में उन्हें इसकी पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। चेकिंग अभियान के दौरान दोषी पाए गए 58 लोगों से 6800 रूपये अर्थदंड वसूला गया। एसीजेएम अमन कुमार ने आरपीएफ और जीआरपी को भी निर्देश दिए कि वह स्टेशन परिसर में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगाह रखें और पकड़कर न्यायालय में पेश करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...