लखनऊ, जनवरी 2 -- डालीगंज से लेकर निराला नगर तक रेलवे लाइन किनारे रेलवे की जमीन पर जगह-जगह अतिक्रमण कर बनाई गई 385 झोपड़ियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। यह कार्रवाई पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की इंजीनियरिंग विभाग ने आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से की। इस दौरान 12500 वर्ग मीटर भूमि खाली कराई गई। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन डालीगंज के पास से लेकर निराला नगर रेलवे क्रासिंग तक पिछले कुछ सालों में धीरे-धीरे कर झुग्गी-झोपड़ियों की बस्ती आबाद हो गई थी। इनमें रहने वाले कूड़े के कारोबार से जुड़े हुए थे। कुछ झोपड़ियां तो रेलवे लाइन के बिलकुल किनारे बना ली गई थी। बताते हैं कि शुरू में जब रेलवे की भूमि पर पांच से छह झोपड़ियां लगाई गईं तब अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। उसके बाद से बढ़ते-बढ़ते यहां पर 385 झोपड़ियां बना ली गई, जिसमें ढाई से तीन हजार...