उरई, दिसम्बर 10 -- कोंच। रेलवे की जमीन पर फुटपाथ दुकानों और किराएदार दुकानदारों पर एक्शन लेते हुए आरपीएफ टीम ने 11 दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव ने बताया कि जो नियम विरुद्ध पाया गया, उसी पर कार्रवाई की गई। चेतावनी दी गई है। अगर दोबारा किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो बख्शा नहीं जाएगा। बीते दिनों कोंच रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था।जिस पर बुधवार को आरपीएफ मोंठ के प्रभारी जेपी यादव ने पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानदारों पर कार्रवाई का हंटर चलाया। आरपीएफ टीम ने 11 दुकानदारों को पकड़ कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...