गोरखपुर, जून 14 -- गोरखपुर। रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) भर्ती में हुए गड़बड़झाले की जांच करने दिल्ली की विजिलेंस टीम शुक्रवार को रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यालय पहुंची। टीम ने स्वीकृत पद से ज्यादा चयन और मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी की जांच मामले में रेलकर्मियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। इसके बाद टीम देर शाम ट्रेन से दिल्ली रवाना हो गई। वर्ष 2018 में सहायक लोको पायलट की भर्ती निकाली गई थी। लेकिन, इसकी चयन प्रक्रिया 2022-23 में पूरी हुई। इस दौरान करीब स्वीकृत पद 450 से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। मामले की जानकारी जब हुई तो जांच शुरू हुई। इन सबके बीच अभ्यर्थियों ने यह भी शिकायत कर दी कि दस्तावेजों में गड़बड़ी के नाम पर रुपये की मांग की जा रही है। मामले में जांच के दौरान आरआरबी के तत्कालीन चेयरमैन पीके राय को निलंबित कर...