मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांटी स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से फर्जी अभ्यर्थी पकड़े जाने की कार्रवाई के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव और सदस्य सचिव रितेश रंजन ने पुलिस की सराहना की। उन्होंने समस्तीपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विश्वजीत, कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार व अजय कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी ओमप्रकाश यादव, सुजीता कुमारी, गोपनीय सहायक मो. कैसर परवेज और कांटी पुलिस की कार्रवाई को प्रसंशनीय बताया। मालूम हो कि, रविवार को परीक्षा से पहले जांच के दौरान कर्मियों ने राजेश कुमार को दबोचा था। वह फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा फर्जी कॉल लेटर लेकर परीक्षा लेवल वन यानी ग्रुप-डी का परीक्षा देने पहुंचा था। वह मौके से भाग निकला था। उसे आरपीएफ के जवानों ने खदेड़कर दबोचा और...