मुरादाबाद, जून 7 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एमआईटी कैंपस में चल रही रेलवे की आरआरबी की नॉन टेक्निकल पापुलर कटेगरी (एनटीपीसी) रीक्षा चल रही है। गुरुवार को परीक्षा के दौरान एक दिव्यांग अभ्यर्थी अपने स्क्राबर की मदद से नकल करते पकड़ा गया। यह परीक्षा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की ओर से कराई जा रही है। मामले में परीक्षा करा रहे अधिकारी की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने दो नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। मैनाठेर के महमूदपुर माफी निवासी पप्पू राजा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के वेन्यू अधिकारी है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि 5 जून 2025 को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में एक अभ्यर्थी मोहम्मद यामीन, जो कि 60 प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं, अपनी स्क्राइबर पूजा रानी के साथ परीक्षा दे रहे थे। रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार स्क्राइबर का कार...