नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली। एजुकेशन टेक प्लेटफ़ॉर्म कैरियरविल ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार से नियमित भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की है। करियरविल के संस्थापक राकेश यादव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीएसएसी, एसएससी और नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर रेलवे भर्ती परीक्षा कलेंडर जारी करने से रेलवे की परीक्षा देने वाले युवाओं को कई तरह की परेशानियों से निजात मिल सकती है। आजादपुर स्थित कैरियरविल इंस्टीट्यूट में उन्होंने कहा कि परीक्षा की तारीख पहले से तय न होने के कारण छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अपनी पढ़ाई में सामंजस्य बनाने में काफी दिक्कतें होती हैं, अगर रेलवे परीक्षा कलेंडर के माध्यम से परीक्षाओं का संभावित समय पूर्व निर्धारित कर दिया जा...