हमीरपुर, दिसम्बर 5 -- हमीरपुर। सोशल मीडिया में आजकल भौकाल छाप रील बनाकर वायरल करने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सबसे ज्यादा रील रेलवे ब्रिज और ट्रैक पर बनाई जा रही है। जो किसी भी दिन जानलेवा साबित हो सकती है। जनपद में सोशल मीडिया में कॉन्टेंट क्रिएटर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जो प्रतिबंधित स्थानों पर भी वीडियो बनाकर वायरल करने से बाज नहीं आ रहे है। इनमें से कुछ के विरुद्ध कार्रवाई भी हुई है। इसके बावजूद रील बनाकर वायरल करने का चलन तेजी से चल रहा है। छह माह के अंदर रेलवे के दो पुलों हमीरपुर में यमुना बेतवा के संगम और मौदहा में चन्द्रावल नदी के पुल पर युवकों के साथ-साथ युवतियों के ग्रुप ने करीब आधा दर्जन से अधिक बार रील बनाकर वायरल की है। रेलवे ट्रैक पर भी लोग जान हथेली पर लेकर रील बना रहे हैं। प्रशासन भी ऐसे रीलबाजों पर लगाम ...