गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि बीस जून को पीएम नरेन्द्र मोदी पाटिलपुत्र गोरखपुर वंदे भारत का शुभांरभ करेंगे। यह पूर्वोत्तर रेलवे और यहां की जनता के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यात्री सुविधाओं पर कहा की तेज़ी से काम किए जा रहे है। आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष गुरुवार को रेलवे स्टेशन स्थित एसी लाउंज में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह बात कहीं। रेलवे की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि रेलवे के विकास के लिए 19,858 करोड़ रुपये का बजट मिला है। देश भर में 1300 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें यूपी के 57 स्टेशन शामिल है। उन्होंने अमृत भारत और वंदे भारत का जिक्र करते हुए बताया कि 50 नई वंदे भारत और 100 अमृत भारत बनाया जा रहा है। जिसमें 50 वंदे भारत जल्दी ...